साप्ताहिक सूक्ष्म ब्लॉग | संवाद से परिवर्तन का प्रयास
अंश – 107 वां
खींवसर उपचुनाव : विकास की मुख्य धारा में जुड़ने का स्वर्णिम अवसर
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
– श्री सोहनलाल द्विवेदी
खींवसर उपचुनाव : प्रभु श्री राम की कृपा, खींवसर की जनता के आशीर्वाद एवं समर्थन से मुस्कुराएगा कमल!!
खींवसर के निवासियों का असीम स्नेह, सहयोग एवं आशीर्वाद हमेशा ही फलीभूत हुआ है। करीब 10 महीने पहले प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में खींवसर के समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं ने कमल खिलाने के लिए पूरा दम खम लगाया, हालांकि उस समय हम आशानुरूप परिणाम नहीं ला सके, लेकिन अब एक बार फिर प्रभु श्री राम ने हमारे समक्ष खींवसर के सुनहरे भविष्य की नींव रखने का अवसर उपस्थित किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि पिछली बार प्रयासों में जहां कहीं भी कमी रही, उस कमी को दूर करते हुए इस बार खींवसर में आप सभी के आशीर्वाद व समर्थन से प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा।
2023 के विधानसभा के चुनाव में खींवसर की जनता के सामने दो उम्मीदवारों की नहीं बल्कि दो विचारधाराओं की लड़ाई थी। एक ऐसी विचारधारा जो खींवसर को, प्रदेश को और देश को विकसित एवं मजबूत बनाने की दिशा में ले जाने का संकल्प दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर ऐसी विचारधारा थी जो अपने त्वरित और तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए खींवसर को विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर ले जाती है। इन दोनों विचारधाराओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और हम सफलता के काफी नजदीक पहुंचे, हालांकि हो सकता है कि उस समय किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया लेकिन अब एक बार फिर हमारे सामने एक नया इतिहास रचने का अवसर होगा।
विधानसभा चुनाव में भले ही खींवसर में आशानुरूप परिणाम नहीं मिले हो लेकिन इसके बावजूद भी पिछले 10 महीने में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खींवसर के विकास में कोई कमी नही रखी और खींवसर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
भारतीय जनता पार्टी के इस शासनकाल में खींवसर विधानसभा में 5 करोड़ की लागत से करीब 20.30 किलोमीटर सड़क निर्माण की सौगात दी गई और खींवसर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही खींवसर-महेशपुरा-कांटिया-आचीणा-देऊ गांव से दांतीणा की करीब 32 किलोमीटर की सड़क का निर्माण करने की घोषणा हुई और इसके लिए 60.16 करोड रुपए का बजट भी स्वीकृत हुआ , इसके साथ ही जोरावरपुरा-गुड़िया-हमीराणा-आकला तक करीब 15 किलोमीटर सड़क का 7 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से निर्माण करवाने की भी स्वीकृति जारी हुई है। इसके अलावा खींवसर को एक बड़ी सौगात देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला अस्पताल में क्रमोन्नयन किया गया। भाजपानीत प्रदेश सरकार ने खींवसर के विकास में कभी कोई भेदभाव नहीं किया है।
“सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास” के ध्येय वाक्य के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है और इस सरकार ने महज 10 महीने में घोषणा पत्र के 60% से अधिक वायदों को पूरा कर दिया है। चाहे बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा हो, चाहे किसान सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा हो, भाजपा सरकार ने अपने वायदे को पूरा किया। इसके अलावा कांग्रेस शासनकाल में एक के बाद एक पेपर लीक कर युवाओं के सपनों को उजाड़ने वाले पेपर लीक गिरोह पर भी शिकंजा कसने का काम किया। इस सरकार ने प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है ।
10 महीनों में राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता के सामने विकास का एक रोड मैप तैयार किया है और अब आने वाले दिनों में हमारा प्रदेश देश का नंबर वन प्रदेश कैसे बने, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की इस विकास यात्रा में अब खींवसर को भी अपनी भागीदारी निभाने का पुण्य अवसर मिला है। आने वाले दिनों में खींवसर में विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं और इस चुनाव में खींवसर की जनता के सामने खींवसर के सुनहरे भविष्य के निर्माण का विकल्प होगा।
हम सभी चाहते हैं कि खींवसर भी विकास की इस यात्रा में साथ चले। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में आमूलचूल परिवर्तन हो, युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर विकसित किए जाएं, किसानों व महिलाओं का सम्मान बना रहे एवं सरकारी अधिकारी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष होकर अपना कार्य करें। इसके लिए आवश्यक है कि हम यहां से एक ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर भेजें जो प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी समन्वय स्थापित कर क्षेत्र के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सके।
मुझे पूरा विश्वास है खींवसर के सम्माननीय मतदाता पिछले विधानसभा चुनाव में रही कमी को पूरा करते हुए विकास की इस यात्रा में सहभागी अवश्य सहभागी बनेंगे।
जय हिंद!!
– क्या आप यह मानते हैं कि स्थानीय, प्रादेशिक एवं केंद्रीय नेतृत्व की विचारधारा समान हो तो सम्मिलित प्रयासों से विकास की गति में तेजी लाई जा सकती है?
– क्या आप यह मानते हैं कि खींवसर के सर्वांगीण विकास के लिए वैचारिक प्रतिबद्धता एवं दृढ़ संकल्प वाले नेतृत्व की अत्यंत आवश्यकता है?
जय हिंद..!
हृदय की कलम से।
आपका
धनंजय सिंह खींवसर