रविवार का सदुपयोग – अंश-चौतीसवाँ

 
रविवार का सदुपयोग 
 
 
साप्ताहिक सूक्ष्म ब्लॉग | संवाद से परिवर्तन का प्रयास
 
अंश-चौतीसवाँ
 
मन की बात @100 – प्रधानमंत्री जी द्वारा देशवासियों से सीधे संवाद का 100वां संस्करण
 
जिस प्रेरणा के साथ मैंने आप सभी से ब्लॉग के माध्यम से संवाद शुरू किया था उसका 100 वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है,अप्रैल के अंतिम रविवार 11 बजे आप सभी प्रधानमंत्री जी के साथ “मन की बात को जरूर सुनें।
 
“मन की बात” से प्रेरणा लेकर मैंने अपना “रविवार का सदुपयोग” ब्लॉग लिखने का सिलसिला शुरू किया था और हर रविवार की भांति आज आपके सामने 34वां संस्करण लेकर उपस्थित हुआ हूं। संभवतया इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी देश का प्रधानमंत्री आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर रहा है। श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को आमजन से संवाद स्थापित करने का जो माध्यम बनाया उसी से प्रेरणा लेकर मैंने सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखने की शुरुआत की और आपको विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में भी इसी तरह आप लोगों से संवाद बनाए रखने का प्रयास करूंगा। 
 
3 अक्टूबर 2014 विजयदशमी का दिन देश के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से जो मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी, उसका 100 वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है।
 
आजादी के 70 सालों में देश में विभिन्न सरकारें बनी और बिगड़ी लेकिन 2014 में जब श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली तो देशवासियों के मन में एक उम्मीद की किरण जगी। देशवासियों के मन में कहीं न कहीं यह विश्वास था कि अब हमारा देश हर मोर्चे पर मजबूत होगा और एक बार फिर भारत देश विश्व का नेतृत्व करेगा। केंद्र सरकार ने इस दिशा में पहले ही दिन से काम शुरू किया और इसके परिणाम भी नजर आने लगे।
 
इसी दौरान आम जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों, ज्वलंत विषयों और पहलुओं पर देशवासियों से सीधा संवाद करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की। देश में ऐसे कई गांव थे जहां बिजली नहीं थी, मोबाइल और टीवी की पहुंच भी इन गांवों और ढाणियों तक नहीं थी, लेकिन इन सुदूर क्षेत्रों में भी पूरी शिद्दत के साथ रेडियो को सुना जाता था। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री नरेंद्र मोदी जी ने रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण शुरू करने का निर्णय लिया।
 
3 अक्टूबर 2014 को जब मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह कार्यक्रम सफलता के कई नए आयाम स्थापित करेगा। इस कार्यक्रम को देशवासियों का जबरदस्त प्यार और स्नेह देखने को मिला और यही कारण है कि मन की बात कार्यक्रम का 100 वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दूरदराज ढाणी और सुदूर इलाकों में बैठे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से संवाद स्थापित कर विभिन्न समसामयिक और महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके मन की बात को देश की जनता के समक्ष रखा। मन की बात कार्यक्रम में ऐसे कई सफल कहानियां बताई गई, जिनके बारे में शायद ही किसी ने सुना होगा। कई विलक्षण प्रतिभाओं को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता के सामने लाया गया, जिससे देश के हर कोने में बैठे लोगों को उनसे प्रेरणा भी मिलती है।
 
मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित हो रहा है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस सोच और विश्वास के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, यह कार्यक्रम उनकी अपेक्षाओं से कई गुना ज्यादा सफल रहा है। देश की जनता महीने के अंतिम रविवार का बेसब्री से इंतजार करती है और मन की बात कार्यक्रम मे रखे जाने वाले हर पहलू को बारीकी से सुनती है। ऐसा लगता है कि मन की बात का यह कार्यक्रम देश की जनता के मन की आवाज बन रहा है।
 
प्रधानमंत्री जी की इसी निरंतरता की प्रेरणा से में भी आपके साथ संवाद का यह सिलसिला इसी प्रकार से जारी रखने का वादा करता हूं।
 
1. क्या आप भी मानते हैं कि मन की बात कार्यक्रम  दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करने का माध्यम बन चुका है ?
 
2. क्या मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बैठे देशवासियों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं ?
 
हृदय की कलम से ! 
 
आपका 
 
– धनंजय सिंह खींवसर