रविवार का सदुपयोग
साप्ताहिक सूक्ष्म ब्लॉग | संवाद से परिवर्तन का प्रयास
अंश-अड़तीसवाँ
मोदी सरकार के 9 वर्ष
विकसित भारत की मजबूत आधारशिला हुई तैयार
आगमी सप्ताह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार को 9 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इन 9 वर्षों में देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत आधारशिला तैयार करने का काम हुआ है और इसी मजबूत आधारशिला पर आने वाले दिनों में सशक्त भारत का निर्माण होगा।
2014 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागड़ोर संभाली तो इस समय देश में चारों तरफ निराशा और हताशा का वातावरण था। संपूर्ण देशवासी श्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में उम्मीद की एक किरण नजर आ रही थी। हर कोई देश की तत्कालीन अर्थव्यवस्था, आंतरिक और बाह्य चुनौतियों के समाधान को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा था। प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों की इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए एक के बाद एक कई सशक्त निर्णय लिए और आज यही कारण है आज हमारा देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है।
केंद्र सरकार ने जन धन योजना के माध्यम से देश के हर नागरिक को बैंकिंग सेवा से जोड़ने का काम किया। पहली बार इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने बैंकिंग सेवा से जुड़कर अपने जनधन खाते खुलवाए और इसका सबसे बड़ा लाभ विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को हुआ। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुखिया सार्वजनिक रूप से यह बयान देते थे कि जब दिल्ली से विकास कार्यों के लिए एक रुपए भेजा जाता था तो वह प्रदेश तक आते-आते 15 पैसे रह जाता था, लेकिन अब लाभार्थियों के खाते में सीधे शत प्रतिशत राशि पहुंच रही है, इससे बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों पर पूरी तरह से लगाम लगा है।
देश के रेल सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। आजादी के बाद से ही हमारा रेल तंत्र पुराने ढर्रे पर चल रहा था। रेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में कोई काम नही किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को न केवल मजबूत करने के लिए काम किया बल्कि रेलवे को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई। वंदे भारत ट्रेन इसी का जीता जागता उदाहरण है।
बात यदि सड़क और परिवहन करे तो निश्चित रूप से पिछले 9 वर्षों में जितने राष्ट्रीय और राज्य मार्गों का निर्माण हुआ है उतने राष्ट्रीय व राज्य मार्ग का निर्माण आजादी के 70 सालों में भी नहीं हुआ। आज देश का प्रत्येक कस्बा राष्ट्रीय और राज्य मार्ग से जुड़ चुका है। बेहतर और क्वालिटी युक्त राष्ट्रीय और राज्य मार्ग बनने से क्षेत्र के विकास को मानो पंख लग गए हो। 9 वर्षों पहले जिन दुर्गम इलाकों में बाइक जाना भी संभव नहीं होता था उन इलाकों में आज भारी वाहन आवाजाही कर रहे हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं।
आजादी के 70 वर्ष बाद भी यदि देश के प्रधानमंत्री को लाल किले से हर घर जल और हर घर बिजली पहुंचाने का संकल्प लेना पड़े तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर इतने सालों में इस दिशा में क्या प्रयास किए गए होंगे।लाल किले की प्राचीर से जब हर घर बिजली और हर घर जल का संकल्प लिया गया तो इस संकल्प को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए बेहतर कार्य योजना भी तैयार हुई और आज देश की हर गांव ढाणी में बिजली पहुंची है और हर घर जल की संकल्पना भी साकार हो रही है।
उज्जवला योजना के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को गैस कनेक्शन देकर न केवल उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बेहतर काम किया गया। किसान कल्याण योजना के माध्यम से देश के किसानों को सीधी सहायता देना और उनके उत्पाद को बेहतर मार्केट उपलब्ध कराने के लिए ग्लोबल मार्केटिंग योजना तैयार करने का काम किया गया। फसलों के समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया गया। निश्चित रूप से जिस देश का किसान सशक्त और मजबूत होगा वह देश विकास के रास्ते पर उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि देश के इस विकास यात्रा में हर वर्ग जाति, धर्म और समाज के लोगों की भागीदारी हो और इसीलिए सभी को साथ लेकर ” सबका साथ – सबका विकास ” की भावना के साथ काम किया जा रहा है। निश्चित रूप से इन 9 वर्षों में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक मजबूत आधार शिला तैयार हो चुकी है और आने वाले वर्षों में आप देखेंगे कि इस मजबूत आधारशिला में पर भव्य भारत राष्ट्र का निर्माण होगा और एक बार फिर हमारा देश पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा।
1. क्या आप भी मानते हैं कि इन 9 वर्षों में देश के विकास की मजबूत आधारशिला तैयार हुई है ?
2. क्या केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में आमूल परिवर्तन हुआ है ?
हृदय की कलम से !
आपका
– धनंजय सिंह खींवसर