नीति आयोग- नई टीम इंडिया है


साथियों, नीति आयोग (नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) एक निकाय है जिसका गठन सरकार द्वारा किया गया है। जिसका उद्देश्य भारत के राज्यों के साथ मिलकर काम करते हुए राष्ट्र को विकसित करना है। भारत की विकास गाथा में यदि एक राज्य पिछड़ भी जाता है तो भारत माता का ही एक हिस्सा दूसरे से कमतर होगा। इस प्रकार पूरे देश में विकास को समरूप बनाने के लिए, नरेंद्र मोदी जी ने इस थिंक टैंक को लॉन्च किया है। यह जानकर बहुत हैरानी हुई कि नीति आयोग की पहली बैठक में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मौजूद नहीं रहे और बदले में टीम इंडिया बनाने के विचार को खारिज कर दिया। भाजपा ने हमेशा श्सबका साथ सबका विकासश् के विचार का प्रचार किया है, और केंद्र में हमारी सरकार भी राज्यों के विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक केंद्रीय धन, जनशक्ति और विशेष नीतियों के साथ प्रत्येक राज्य की मदद करेगी। मैं भारत में सभी से भाजपा के साथ अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को त्यागने और अपने राज्य की प्रगति के लिए काम करने का आग्रह करता हूँ। जय हिन्द


– धनंजय सिंह खींवसर