मेरी पत्नी
जब से मैं आपसे मिला हूँ,
मुझे मेरी मंजिल मिल गई,
मुझे आपके दिल में प्यार मिल गया,
मुझे आप जैसा साथी मिल गया,
जब मैं आपके साथ होता हूँ,
मैंने खुद को पूरी तरह जीवित और बहुत अधिक मुस्कुराते हुए पाया।
दिल की हर धड़कन के साथ,
मुझे यकीन है कि मैं आपका हूँ और आप मेरे हो।